मेयर और पार्षदों के चुनाव के लिए ३२ हजार ईवीएम जुटाई गईं.२० प्रतिशत अतिरिक्त की है व्यवस्था.
लखनऊ/ मेयर और पार्षद पद के उम्मीदवार इस बार जोर शोर से नामांकन भरने में आगे देखें जा रहे हैं।इस बार ३२ हजार ईवीएम से कराए जायेंगे ये नगरीय निकाय चुनाव.बता दें कि उत्तरप्रदेश में कुल १७ नगर निगम हैं और जिसके के लिए इस बार १५७७७ पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.इसके लिए लगभग ३२ हजार ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन)लगेंगी.चुनाव आयोग ने २०प्रतिशत ईवीएम रिजर्व में रखने के लिए जिलों को अतिरिक्त में भेजी हैं,अर्थात कुल ३८५०० ईवीएम नगर निगम वाले जिलों को आयोग ने भेज दी है.
प्रयागराज में १०० वार्डों में बनाए गए ३५७ मतदान केंद्र
प्रदेश में ७६० नगरीय निकायों के लिए कुल १४६८४ पदों के लिए चुनाव होना है.इनमे से १७ मेयर,१४२० पार्षद पद का चुनाव ईवीएम से कराया जायेगा. हम यदि प्रयागराज की बात करें तो प्रयागराज में कुल १०० वार्ड हैं जिसमें३५७ मतदान केंद्र बनाए गए हैं और ११८४ मतदेय स्थल निर्धारित किए गए हैं.