छत्तीसगढ़
दुखद ; बस के खाई में पलटने से20 घायल व दो की मौत !
सुल्तानपुर से बिलासपुर की ओर आ रही थी बस,सभी सवार बिलासपुर के
![](https://khabartimes.co.in/wp-content/uploads/2022/06/IMG_20220625_231344-780x470.jpg)
कवर्धा – जिले के कुकदुर थाना अन्तर्गत पोलमी गाँव के पास एक बस के पलटने से दो मासूमों की मौत और 20 बस सवारों के घायल हो जाने की बात सामने आई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सुल्तानपुर से बिलासपुर की ओर बस आ रही थी। पौलमी गांव के पास 25 फिट की गहराई में बस के पलट जाने से यह घटना घटित हुई है। बस में कुल 55 मजदूर सवार थे। सभी मजदूर बिलासपुर के बताए जा रहे हैं। ये मजदूरी करने उत्तरप्रदेश के जिला सुल्तानपुर गए थे। सभी घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी, उनमें से 8 लोग गंभीर हालत में थे,जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।