मोबाइल गेमिंग कम्पनी पर ED की रेड,6 ठिकानों के छापेमारी से 17 करोड़ बरामद
कोलकाता– मोबाइल गेमिंग एप कम्पनी ‘ई-नगेट्स’ पर ED ने छापेमारी कर 17 करोड़ रुपये बरामद कर लिया है। छापेमारी कम्पनी प्रमोटर्स के 6 ठिकानों पर की गई। जिसमें 2 हजार,500 और 200 के रुपयों का बंडल बरामद हुआ। बंडलों की संख्या इतनी ज्यादा रही कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को रुपया गिनने की 5 मशीनों को मंगाना पड़ा। फिलहाल अभी तक 17 करोड़ बरामद किया गया है,गिनती जारी है।
हालांकि,ईडी ने कहा है कि यह धोखाधड़ी व मनी लांड्रिंग का केस है। कम्पनी के खिलाफ 2021 के फरवरी में ही एक बैंक ने शिकायत की,जिस पर ईडी की नजर थी। अब कम्पनी के प्रमोटर्स आमिर खान के 6 ठिकानों पर रेड डाली गई हैजिसमे कस्टमर्स के साथ धोखाधड़ी कर जमा किये गए पैसे बरामद हुए हैं। मनी लांड्रिंग के तहत कार्रवाई की जा रही है।
धोखाधड़ी के लिए ही ऐप लांच किया- ED
ED ने आरोप लगाया कि आमिर खान ने मोबाइल गेमिंग ऐप ई-नगेट्स लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए लॉन्च किया था। शुरुआत में कंपनी ने यूजर्स को कमीशन दिया। लोगों के वॉलेट्स में आया पैसा भी आसानी से निकला। इससे लोगों में कंपनी के प्रति भरोसा बढ़ा और लोग ज्यादा कमीशन के लिए बड़ी रकम लगाने लगे। जब लोगों से बड़ी रकम कंपनी को मिल गई तो इस ऐप से पैसों की निकासी अचानक रोक दी गई।
इसके पीछे एक ही तर्क दिया गया कि सिस्टम अपग्रेडेशन और सरकारी एजेंसियों की जांच के कारण निकासी रोकी गई है। इसके बाद ऐप सर्वर से सारा डेटा हटा दिया गया, इसमें प्रोफाइल इन्फॉर्मेशन भी शामिल है। इसके बाद यूजर्स को धोखाधड़ी समझ में आई।