115 नई बसों को हरी झंडी दिखा होली पर लोगों को दी राहत,नई सौगात के साथ मिलेगी अब बेहतर परिवहन सुविधा,
एक लाख गाँव जुड़ेंगे बस सेवा से,राजधानी बस सेवा की हुई लखनऊ से शुरुवात,75 जिलों को जोड़ा गया राजधानी से
प्रदेश वासियों को योगी ने दिया परिवहन सुविधा का उपहार,75 जिलों के लिए 115 बसों को दिखाया हरी झंडी,जुड़ेंगे एक लाख गांव-
लखनऊ– परिवहन निगम के 50 वर्ष पूर्ण होने पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक लाख गांवों को परिवहन से जोड़ने का एलान किया और 115 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.शनिवार को मुख्यमंत्री ने लखनऊ अपने सरकारी आवास से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 50 वें स्वर्णिम वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे.इस मौके पर योगी ने ऑनलाइन रिजर्वेशन व यात्री फीडबैक मोबाइल ऐप’यूपी राही’ भी लांच किया.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर परिवहन की सराहना करते हुए कहा कि कुंभ व कोरोना में परिवहन विभाग ने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है.उन्होंने कहा कि अमृतकाल व अमृतमहोत्सव का यह पहला वर्ष है,इस पहले वर्ष में यूपी परिवहन निगम अपनी स्वर्णिम यात्रा को संजोए हुए नई शानदार यात्रा के लिए कार्य कर रहा है.उन्होंने कहा कि होली का अवसर है लोग शहरों से अपने गाँव आने जाने का लुफ्त नई बस सेवा में उठा सकेंगे.यह सुविधा 25 करोड़ जनता के सुगम व आसान यात्रा के लिए है जो कि 50 वर्षों से जिस यात्रा को प्रारंभ किया गया,वह अपने साथ होली के पूर्व कुछ नई उपलब्धियों को जोड़ने जा रहा है.
राज्य में होंगी एक हजार नई बसें,सीएम ने दिए 400 करोड़-
सीएम योगी ने परिवहन विभाग को नई ऊर्जा प्रदान करए हुए विभाग को नई बसों के लिए 400 करोड़ रुपये दिए हैं.साथ ही बस अड्डों को नए लुक में एअरपोर्ट की तरह विकसित करने हेतु 100 करोड़ रुपये अतिरक्त भी दिया गया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्सर त्योहारों पर परिवहन यातायात सड़कों व स्टेशनों पर काफी भीड़ भाड़ होती है जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था,लेकिन अब सुगम यात्रा हो सकेगी और सभी को राहत मिलेगी.इससे लोग सुगमता से त्योहार मनाने अपने घर पहुंच सकेंगे.कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सीएम योगी का स्वागत किया.योगी ने परिवहन विभाग की तारीफ करते हुए मंत्री दयाशंकर सिंह सराहना की इस सराहना से परिवहन मंत्री गदगद नजर आये.मुख्यमंत्री ने कहा कि नई बस संचालन सेवा से गाँव के लाखों युवकों को भी रोजगार मिलेगा तथा सभी गांव बस सेवा से जुड़ जाएंगे.
यह है खास एक नजर में-
-
- बसों से जुड़ेंगे एक लाख गाँव
- 75 जिलों के लिए लखनऊ से राजधानी बस सेवा शुरू
- 115 बसों को सीएम ने दिखाया हरी झंडी
- एक हजार नई बसों के लिए दिए गए 400 करोड़
- 100 करोड़ से उन्नत व विकसित होंगे बस अड्डे.