भाजपा को मंहगाई के मुद्दे पर घेर राहुल ने दिल्ली रामलीला मैदान में हल्ला बोल रैली को किया संबोधित,बताया देश मे डर का साया,मंडरा रहा बेरोजगारी व मंहगाई का खतरा,राहुल ने कहा देश की कमान दो उद्योगपतियों के हाथ
दिल्ली (हल्ला बोल रैली में राहुल गांधी के बोल)- “नफरत से लोग बंटते हैं, देश बंटता है, देश कमजोर होता है. बीजेपी-संघ के नेता देश को बांटते हैं, जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं, नफरत पैदा करते हैं. हिंदुस्तान में डर बढ़ता जा रहा है. किस चीज का डर- भविष्य का डर, महंगाई का डर, बेरोजगारी का डर. ये डर बढ़ता जा रहा है, इसके कारण हिंदुस्तान में नफरत बढ़ती जा रही है.”
दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की महंगाई पर हल्ला बोल रैली के दौरान पार्टी नेता राहुल गांधी ने ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा, “आप चले जाइए आज किसी भी दुकादार, मज़दूर और किसान से पूछ लीजिए कि यूपीए और आज के समय में क्या अंतर है. यूपीए के सरकार में 70 हज़ार करोड़ रुपये किसानों को दिए. नरेंद्र मोदी जी ने तीन काले क़ानून दिए. मज़दूरों के लिए यूपीए मनरेगा दिया. मोदी जी ने संसद में मनरेगा को लिए बोला ये बेकार है. आज उन्हें मनरेगा देना पड़ रहा है.”
“हम ज़मीन अधिग्रहण क़ानून लाए और मोदी जी ने पहला काम उसे हटाने का काम किया. करोड़ों लोगों को हमने गरीबी से निकाला. मनरेगा, कर्ज़ा माफ़ी जैसे तरीक़ों से हमने लोगों को गरीबी से निकाला.”
आज सच बोलने पर पहरा है। जो भी नेता भाजपा के खिलाफ सच बोलेगा उसके ऊपर सीबीआई और ईडी के छापे पड़ेंगे,उसे परेशान कर धमकाया जाएगा,आज की वर्तमान सरकार यह कर रही है। राहुल ने कहा कि यही है भाजपा का असली चेहरा। मोदी ने देश को बांटा है,कांग्रेस भारत को जोड़ने का काम किया था और आज भी कर रही है। उन्होंने कहा कि देश मे आज सिर्फ दो उद्योगपतियों की चल रही है,ये लोग डर व दहशत का फायदा उठाकर मोदी सरकार के मुख्य लाभार्थी हैं। सबकी कमर टूटी लेकिन इनकी इनकम हजार गुना बड़ी कैसे? यह भी देश जनता है लेकिन मोदी राज में सच बोलने पर सजा दी जाती है इसलिए लोग मौन व मजबूर हैं। उन्होंने कांग्रेस की उपलब्धियों के बारे में बताया और भाजपा को कोसते रहे,मंहगाई पर हल्ला बोल भारत जोड़ो यात्रा को आज की जरूरत बताया।
मुश्किलों से गुजर रहा है देश- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, “आज हमारा देश जिन मुश्किलों से गुजर रहा है, इसका पूरा श्रेय बीजेपी की गैर-जिम्मेदार सरकार को जाता है. लेकिन हम अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटेंगे, आम जनता का साथ निभाएंगे, उनकी आवाज बुलंद करेंग
राहुल गांधी ने आगे कहा, “ये लोग हमें महंगाई पर संसद में बोलने नहीं देते जिस कारण हमें जनता के पास आकर सच्चाई बतानी पड़ेगी. उन्होंने कहा, देश का आम नागरिक इस वक्त बहुत मुश्किल में है.” राहुल गांधी आक्रामक तेवर में आज बोलते रहे रामलीला मैदान में जुटी भीड़ तालियां बजाती रही। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या जनता कांग्रेस के इस मूड को समझ पाएगी या भगवा के रंग में रंगी महज भाषणों का ही लुत्फ उठाती रहेगी,यह भी एक बड़ा प्रासंगिक पहलू है जो कांग्रेस को समझना पड़ेगा,राहुल बोलते तो हैं लेकिन उन्हें अपने इर्द गिर्द बने रहने वाले नेताओं के झूठ और सच के चार अंगुल फासले को भी समझना होगा।