कान्हीवाड़ा थाने के थानेदार सहित 5 पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज,एसपी ने तत्काल प्रभाव से लिया एक्शन
सिवनी- काम में लापरवाही करना कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी सहित दो एएसआइ व दो आरक्षकों को महंगा पड़ गया। एसपी रामजी श्रीवास्तव द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में यहां अनेक कमियां पाई गईं। इस पर एसपी ने थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। एसपी द्वारा कान्हीवाड़ा थाना में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर की गई कार्रवाई से अन्य थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों में हड़कंप की स्थिति है।
लगातार कान्हीवाड़ा थाना को कार्य के चलते नसीहत दी जाती रही है लेकिन कोई सुधार न होने पर औचक निरीक्षण किया गया। शून्य कार्यवाही पाने पर पुलिस अधीक्षक ने यह थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस सिपाहियों को लाइन अटैच कर कार्रवाई की है। बता दें कि थाना में किसी भी फरियादी की शिकायत नही लिखी जाती थी और न ही कोई कार्रवाई की जाती थी,इसकी शिकायत एसपी से लोग करते रहे हैं।एसपी ने सुधार हेतु कई बार मौका देकर निर्देश भी देते रहे लेकिन थाना प्रभारी को कोई फर्क नही पड़ा,जांच के दौरान कार्यवाही रजिस्टर में शून्य कारवाही पाकर जिला पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से उस थाने से थाना प्रभारी सहित 5 को हटा दिया है। हालांकि अभी तक कोई नया थानेदार पदस्थ नही किया गया है जल्द पदस्थापना हो सकेगी।